प्रतिनिधि, रामगढ़ गोड्डा जिला पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मारे गये सूर्या हांसदा को न्याय दिलाने और मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर झारखंड क्रांति सेना पूरे राज्य में आंदोलन करेगी. इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए रविवार को गिधबन्ना गांव में प्रखंड अध्यक्ष रमेश मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. सेना के केंद्रीय महासचिव निखिल मुर्मू ने कहा कि यह लड़ाई केवल सूर्या हांसदा के लिए नहीं, बल्कि झारखंड के सभी आदिवासियों और मूलवासियों के न्याय, अस्तित्व और सुरक्षा की लड़ाई है. संघर्ष दृढ़ता से नहीं लड़ा गया, तो हत्यारों का मनोबल बढ़ जायेगा. उन्होंने आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में चलाने और सीबीआई जांच की अनुशंसा होने तक जारी रखने का आश्वासन दिया. केंद्रीय समिति सदस्य राजू हांसदा ने लोगों से आंदोलन को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. डोनाल्ड हेंब्रम ने आंदोलन की रूपरेखा विस्तार से बतायी. बैठक में शैलेंद्र हेंब्रम, डेनियल टुडू, सुरेश टुडू, विमल मुर्मू, अमित हांसदा, राजकुमार सेन, गणेश यादव, संतोष यादव और दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे. संगठन ने स्पष्ट किया कि सूर्या हांसदा और उनके परिजनों को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

