खैरबनी में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन प्रतिनिधि, रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड के महुबना पंचायत के खैरबनी गांव में मातकाम बगान फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. पुरुष वर्ग के फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो नेता छोटे लाल मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू और महुबना पंचायत के मुखिया संतोष किस्कू ने संयुक्त रूप से किया. ठाड़ीमोड़ बसकिया (रामगढ़ प्रखंड) और फ्रेंड्स क्लब खटंगी जामा (जामा प्रखंड) के बीच खेला गया पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला निर्धारित समय तक गोल रहित रहा. पेनाल्टी शूटआउट में फ्रेंड्स क्लब खटंगी जामा ने ठाड़ीमोड़ बसकिया को 5-4 से हराकर जीत हासिल की. विजेता टीम को 40,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार छोटे लाल मंडल, बाबुलाल मुर्मू और संतोष किस्कू ने दिया. उपविजेता टीम को 30,000 रुपये का पुरस्कार सपन देहरी और नायकी सुकोल मुर्मू ने संयुक्त रूप से दिया. तृतीय पुरस्कार (8,000 रुपये) फ्रेंड्स क्लब पाटो जोरिया को अशोक मंडल, ओमप्रकाश मांझी और रिंकु मंडल ने दिया, जबकि चतुर्थ पुरस्कार (8,000 रुपये) रिंग रोड, दुमका की टीम को तुषार सोरेन और मनोज हाँसदा ने दिया. बालिका वर्ग के फाइनल में कड़बिन्धा ने बगान को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर जीत दर्ज की. सुशांती सोरेन ने विजेता टीम को 3,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार दिया, जबकि बाबुराम मरांडी ने उपविजेता टीम को 2,000 रुपये का द्वितीय पुरस्कार दिया. पुरस्कार वितरण समारोह में कई टीमों के खिलाड़ी और दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

