दुमका. नगर पंचायत सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बासुकिनाथ में जूट से बने थैला का वितरण दुकानदारों के बीच में किया गया. नपं प्रशासक अजमल हुसैन द्वारा दुकानदारों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शपथ कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत सभागार एवं विभिन्न वार्डों में किया गया. पौधरोपण एवं ग्रीन शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर कुमारी प्रियंका, हिमांशु मिश्रा, सहायक अभियंता शैलेश कुमार, कनीय अभियंता सुशांत मिश्रा, राजकुमार मंडल, पिंटू कुमार, नगर पंचायत कर्मी भास्कर पंडा, आदित्य कुमार शर्मा, प्रवीण कुमार, धीरज कुमार राव, कुंदन किशोर पत्रलेख, नरेश दास, भावेश मेहतर, सोनू चौधरी सिंकी कुमारी, रेशमा कश्यप, संगीता कुमारी, आशीष कुमार, श्रीकांत चौधरी, हंसराज, सुदिन प्रसाद, गौतम सिंहा सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं शुभकामनाएं अन्य नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है