बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर वुधवार को सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. पांडवेश्वरनाथ मंदिर, बाबा वरदानीनाथ मंदिर, नीमानाथ मंदिर, भोराबाद जमधरा शिवमंदिर, दुखियानाथ मंदिर समेत क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों को सजाया गया है. इन मंदिरों में सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना के लिए भीड़ देखी गयी. विशेषकर बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल थीं. कई शिवालयों से शिव बारात और शोभा यात्रा निकाली गयी. देर रात तक माता पार्वती से भगवान भोलेनाथ के विवाह का समारोह चलता रहा. भगवान शंकर के बारात में नाचते गाते लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है