रानीश्वर. बिलकांदी गांव के नीचे टोला में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से करीब दो महीना पहले सोलार संचालित जलमीनार लगायी गयी है, पर अभी तक उपभोक्ताओं के घरों में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है. ग्रामीण लालमोहन महतो ने बताया कि संवेदक के द्वारा दो महीना पहले जलमीनार लगायी गयी है. घरों तक पाइपलाइन से कनेक्शन देने के लिए करीब दो महीना पहले पाइप बिछाया गया है. अभी तक घरों में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है. गांव में सोलर संचालित जलमीनार शोभा की वस्तु बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

