14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन से अधिक लाभुकों को जोड़ने का निर्देश

सभी विभागों को अपनी वार्षिक गतिविधियों के लिए विभागीय कैलेंडर तैयार करने और सॉयल टेस्टिंग कार्य में तेजी लाते हुए ब्लॉक स्तर पर सैंपल संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

दुमका. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कृषि विभाग की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें कृषि, उद्यान, आत्मा, पशुपालन, मत्स्य और भूमि संरक्षण से संबंधित सभी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त ने किसानों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया. उन्होंने सभी विभागों को अपनी वार्षिक गतिविधियों के लिए विभागीय कैलेंडर तैयार करने और सॉयल टेस्टिंग कार्य में तेजी लाते हुए ब्लॉक स्तर पर सैंपल संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है. आत्मा परियोजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने बीज वितरण, किसान प्रशिक्षण और एक्सपोज़र विज़िट की रूपरेखा शीघ्र तैयार करने को कहा. उद्यान विभाग को जेएसएलपीएस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्ट्रॉबेरी, अदरक, हल्दी, फूल और सब्जी की खेती के लिए लाभुकों के चयन की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया. पशुपालन विभाग से शेड निर्माण, परिसंपत्तियों के वितरण की प्रगति पर जानकारी ली गयी और लाभुक चयन व अंशदान जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अंशदान न देने पर अन्य पात्र लाभुकों को चयनित किया जाए. मत्स्य विभाग को केज कल्चर के माध्यम से अधिक लाभुकों को जोड़ने, बीज वितरण तेज करने और सहकारी समितियों से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. भूमि संरक्षण विभाग को हैंड पंप, मिनी ट्रैक्टर, सोलर पंप सहित अन्य परिसंपत्तियों के वितरण के लिए लाभुकों का चयन समय पर पूरा करने को कहा गया. बैठक में सभी विभागों को कार्यों में गति लाने और योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel