10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने अनुपस्थित रोजगार सेवक का मानदेय रोकने का दिया निर्देश

प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्य पथ से आयुष्मान आरोग्य मंदिर होते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुबना तक पीसीसी सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया.

रामगढ़ के महुबना क्षेत्र की योजनाओं का लिया जायजा संवाददाता, दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड के महुबना में पंचायत भवन, आवास योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुबना का निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने अनुपस्थित रोजगार सेवक का मानदेय अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्य पथ से आयुष्मान आरोग्य मंदिर होते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुबना तक पीसीसी सड़क निर्माण कराने का निर्देश दिया. ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायत पर उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल को जलमीनार से पेयजल आपूर्ति नहीं होने के मामले में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. वहीं, महुबना चौक के पास स्थित जर्जर भवन की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को पहल करने को कहा गया. इस दौरान उपायुक्त ने राजकीय बुनियादी उच्च विद्यालय कड़बिंधा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुबना में बच्चों के कैरियर मार्गदर्शन हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालयों में मास्टर चार्ट बनाकर बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं पाठ्यक्रमों की जानकारी दी जाये, ताकि छात्र भविष्य के प्रति सजग एवं मार्गदर्शित हो सकें. उन्होंने विद्यालयों में पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने, पर्याप्त संख्या में बल्ब लगाने तथा बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel