प्रतिनिधि, रामगढ़. चक्रवाती तूफान ”मोंथा” का रामगढ़ में भी असर हुआ है. मंगलवार रात 10:00 बजे से प्रखंड के ज्यादातर इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई, जबकि बुधवार दोपहर बाद से रामगढ़ प्रखंड के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के चलते 31 अक्टूबर तक झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. 30 और 31 अक्टूबर को दुमका जिले में भी भारी बारिश की आशंका है. हवा के साथ भारी बारिश से धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है, और खेत में खड़ी फसल गिर रही है. कटाई शुरू होने के कारण कई जगह कटी हुई धान की फसल भी खेत में ही है. किसानों को आशंका है कि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बारिश हुई तो तैयार धान की फसल का भारी नुकसान हो सकता है. अत्यधिक बारिश से आलू की फसल को भी नुकसान होने की आशंका है. रामगढ़ प्रखंड के सिलठा ए, गंगवारा, पहाडपुर, भालसुमर, कांजो, लतबेरवा, भातुडिया बी, छोटी रण बहियार, बडी रण बहियार, कंजवे, महुबना जैसे पंचायतों में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है. धान और आलू की फसल में संभावित नुकसान की आशंका से किसान चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

