10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनजीटी की रोक के बावजूद हंसडीहा में अवैध खनन जारी

बिना नंबर के ट्रैक्टर से हर रोज हो रही बालू की अवैध रूप से ढुलाई

हंसडीहा. एनजीटी के पारित आदेश के अनुरूप जिले में 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू उठाव पर रोक है. बावजूद अवैध तरीके से बालू का खनन और कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बिना नंबर के ट्रैक्टरों से प्रतिदिन तड़के सुबह बालू की ढुलाई की जा रही है. ये ट्रैक्टर पुलिस और प्रशासन की अनदेखी का लाभ उठाते हुए तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे आये दिन सड़क हादसे की आशंका बनी रहती है. जानकारी के अनुसार बालू माफिया पथरिया व चिहुंटिया के पास धोबाई तथा हरहरिया नदी के संगम स्थल से भारी मात्रा में बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. खनन किया गया बालू हंसडीहा रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माण कार्य के लिए डंप किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता वाले स्थानीय बालू का उपयोग किया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों को संवेदक द्वारा गुमराह कर मानक से इतर बालू उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. बढ़ैत मुखिया अरविंद मांझी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू लादकर ले जाते हैं. इससे गांव की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं. कई किसानों की फसल व खेतों को नुकसान पहुंचा है. मुखिया ने बताया कि उन्होंने स्वयं ही अंचलाधिकारी को मामले की जानकारी दी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि खुलेआम हो रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है. रेलवे अधिकारियों से मांग की गयी है कि निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे बालू की गुणवत्ता की जांच कराई जाए ताकि कार्य की मजबूती और दीर्घायु सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel