20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमुख : दुमका के टीन बाजार से वीर कुंवर सिंह चौक तक हटाया गया अवैध कब्जा

टीन बाजार चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

कार्रवाई. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका शहर में मंगलवार को जिला प्रशासन, नगर परिषद के द्वारा बस स्टैंड से लेकर टीन बाजार चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में प्रशिक्षु आइएएस नाजिश उमर अंसारी के दिशा-निर्देश में नगर परिषद अधिकारी शीतांशु खालको और दुमका सदर के सीओ अमर कुमार उपस्थित थे. अतिक्रमण हटाने का मुख्य उद्देश्य सड़क, चौक-चौराहों और फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए किया गया, जिससे आम लोगों की आवाजाही में होनेवाली परेशानी दूर हो सके. वहीं टीन बाजार चौक से वीर कुंवर सिंह चौक के बीच अव्यवस्थित दुकानों, ठेले और सड़क पर बने अवैध निर्माणों को भी हटाया गया. नगर परिषद अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे अतिक्रमण मिलने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की टीम में पुलिस बल भी तैनात थे. दुकानदारों व राहगीरों को निर्देश दिया गया कि वे सरकारी जमीन या सार्वजनिक स्थान पर कब्जा न करें. शहर को साफ-सुथरा रखने का प्रयास करें. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर फिर से जुर्माना वसूला जायेगा. सख्त कार्रवाई भी की जायेगी. यह अभियान दुमका शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया कड़ा कदम रहा, जिसमें अधिकारियों ने सख्ती के साथ अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel