10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में लगा करंट, पत्नी को बचाने गये पति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सुबालक बघोत की पत्नी पिंकू देवी धोये हुए गीले कपड़ाें को सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर रख रही थी. इस दौरान अचानक पाइप पर करंट आ जाने से पिंकू देवी करंट की चपेट में आ गयी.

जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव की घटना प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के सुगनीबाद गांव के निवासी 50 वर्षीय सुबालक बघोत की मौत बिजली की करंट की चपेट में आने से रविवार दोपहर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सुबालक बघोत की पत्नी पिंकू देवी धोये हुए गीले कपड़ाें को सुखाने के लिए घर के पास रखे लोहे के पाइप पर रख रही थी. इस दौरान अचानक पाइप पर करंट आ जाने से पिंकू देवी करंट की चपेट में आ गयी. उसे करंट लगता देख उसे बचाने के लिए सुबालक बघोत आगे आये तो सुबालक बघोत भी करंट की चपेट में आ गये और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां पिंकू देवी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही जामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना से आसपास के ग्रामीण में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मृतक के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel