रानीश्वर. मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज रानीश्वर में कल्याण विभाग से निर्माण कराये गये 50 बेड का पिछड़ी जाति का छात्रावास भवन जर्जर स्थिति में है. छात्रावास भवन जर्जर स्थिति में रहने के कारण यहां फिलहाल कोई नहीं रह रहा है. भवन खाली पड़ा हुआ है, जिससे भवन के चारों ओर झाड़ी-जंगल उग आयी है. छात्रावास भवन की मरम्मत कराने के लिए काॅलेज की ओर से कल्याण विभाग का बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है. फिर भी स्थिति जस की तस है. काॅलेज के पीछे दोमंजिला छात्रावास भवन बनाया गया है. छात्रावास में बच्चों को रहने के लिए फिलहाल कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. जर्जर छात्रावास भवन की मरम्मत नहीं करायी गयी है, पर 50 बेड, कुर्सी-टेबल आदि उपलब्ध करा दिया गया है. हाल में छात्रावास के सामने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बोरिंग किया गया है. जहां जलमीनार निर्माण कराया जायेगा. छात्रावास की मरम्मत के साथ चहारदीवारी की जरूरत भी है. इसके अलावा कालेज कैंपस में यूजीसी से दोमंजिला महिला छात्रावास बनाया गया है. इस 20 बेड के छात्रावास में सुविधा नहीं रहने से यह छात्रावास भवन भी खाली पड़ा हुआ है. महिला छात्रावास के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कराये गये बोरिंग धंस जाने से पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. महिला छात्रावास के लिए यूजीसी फंड से सिर्फ भवन ही निर्माण कराया गया है, पर छात्राओं के रहने के लिए कल्याण विभाग की ओर से सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है. सुविधाओं के अभाव में कॉलेज में दो-दो छात्रावास बेकार पड़ा हुआ है. हालांकि महिला छात्रावास काॅलेज कैंपस में चहारदीवारी के अंदर ही बनाया गया है. क्या कहते हैं पदाधिकारी : दोनों ही छात्रावास के लिए आवश्यक सामग्री कल्याण विभाग की ओर से उपलब्ध करा दी जाए व छात्रावास उपयोग के लायक रहे, तब यहां दूरदराज के छात्र-छात्राएं छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर पायेंगे. इससे दूरदराज इलाके के छात्र छात्राओं की परेशानी भी दूर होगी. – प्रो नव कुमार पाल, प्रभारी प्राचार्य दो वर्ष पहले कल्याण विभाग की ओर से जिले के सभी छात्रावासों की मरम्मत के लिए बैठक बुलायी गयी थी. सभी जगहों से समस्याएं रखी गयी थी. पर एमजी काॅलेज रानीश्वर के जर्जर छात्रावास को छोड़ कर अन्य सभी छात्रावासों की मरम्मत करा दी गयी है. इसकी मरम्मत कराये जाने से यहां भी रौनक लौटेगी. – प्रो जयमंगल राय, छात्रावास सुपरिटेंडेंट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

