प्रतिनिधि, रानीश्वर
प्रशासन की ओर से अवैध बालू खनन को लेकर समय-समय पर कार्रवाई किये जाने के बावजूद रानीश्वर में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पश्चिम बंगाल सीमा से सटे मयुराक्षी नदी किनारे से थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर अवैध रूप से पोकलेन से हाइवा पर बालू लोड करते हुए पुलिस ने बालू लदा हाइवा (डब्ल्यू बी 45- 8402) व पोकलेन मशीन को जब्त किया है. जब्त हाइवा को रानीश्वर थाने लाया गया है, जबकि पोकलेन को फिलहाल दिगुली के पास जहां बालू लोड किया जा रहा था. वहीं रखा गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू लोड करने रात के समय तीन हाइवा पश्चिम बंगाल से पहुंचा था. पुलिस की भनक लगते ही दो हाइवा के चालक हाइवा लेकर फरार हो गया है. जानकारी के अनुसार बालू माफिया पश्चिम बंगाल के नलहाटी का है. पुलिस ने जहां से बालू लदा हाइवा व पोकलेन मशीन जब्त किया है. वहां से आधे किलोमीटर से भी कम दूरी पर रानीश्वर-सिउड़ी मुख्य सड़क पर झारखंड सीमा में चेकपोस्ट है. पश्चिम बंगाल सीमा में बंगाल का चेकपोस्ट है. फिर भी दो-दो चेकपोस्ट आसानी से पार कर अवैध बालू लोड हाइवा पश्चिम बंगाल कैसे ले जाया जाता है. इसको लेकर सवाल उठ रहा है. चेकपोस्ट का समय-समय पर अंचलाधिकारी द्वारा जांच भी की जाती है. बताया जा रहा है कि बालू माफिया पश्चिम बंगाल से ट्रेलर पर पोकलेन मशीन लाद कर रात के अंधेरे में यहां पोकलेन उतारते हैं. फिर सुबह पोकलेन लेकर भाग जाते हैं. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से बालू के धंधे में दिगुली गांव के कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है. जब्त हाइवा के लोगों द्वारा चालान प्रस्तुत किया गया है. इसमें मेसर्स संताल परगना सेंड इंटरप्राइजेज मौजा आमजोड़ा जमाबंदी नंबर 50 लिखा है, जबकि जहां से पुलिस ने बालू लोड करते हुए पोकलेन व बालू लदा हाइवा जब्त किया है. वह मौजा दिगुली है, जहां से पश्चिम बंगाल की सीमा की दूरी मात्र 50 फीट होगी. मयुराक्षी नदी में आधे किलोमीटर की दूरी पर है. बालू कारोबारियों द्वारा दिगुली में जहां बालू डंप कर रखा गया है. वहां चारों ओर बांस से घेर कर रखा गया है. उस जगह पर सूचना बोर्ड नहीं है, जबकि जो चालान प्रस्तुत किया जा रहा है, उसका मौजा आमजोड़ा दर्शाया गया है, जो जांच का मामला है. हाल ही में जिला परिवहन पदाधिकारी ने शिकारीपाड़ा में कार्रवाई करते हुए बालू लदे 21 हाइवा को जब्त किया था. बावजूद पश्चिम बंगाल के बालू माफिया द्वारा झारखंड से अवैध रूप से बालू उठाव करने का हिम्मत जुटा रहे हैं.कोट
सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ दिगुली पहुंचे. वहां अवैध रूप से मैदान में डंप किये गये बालू पोकलेन मशीन लगाकर हाइवा में लोड करते हुए पोकलेन सहित हाइवा जब्त किया गया है. हाइवा थाने लाया गया है. पोकलेन को भी सुरक्षित जगह पर रखा जायेगा. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए लिखा गया है.बलराम कुमार सिंह, थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

