दुमका. हिन्दी पखवारा के अवसर पर मेरा युवा भारत दुमका की ओर से शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और महत्व से नयी पीढ़ी को परिचित कराना था. जनमत शोध संस्थान के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया. पहले सत्र की परिचर्चा में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दीप्ति कुमारी ने कहा कि सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए, लेकिन व्यावहारिक जीवन में हिन्दी को अपनाना बेहद जरूरी है. वहीं जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह ने कहा कि हिन्दी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है और इसमें रोजगार की भी असीम संभावनाएं हैं. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए. दूसरे सत्र में हिन्दी भाषा ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सही उत्तर देने वाले विजेताओं में प्रियंका कुमारी प्रथम, सरफराज आलम द्वितीय और जयप्रकाश शर्मा तृतीय स्थान पर रहे. पुरस्कार विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा प्रदान किए गए. कार्यक्रम में नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अंत में सहायक शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों बल्कि शिक्षकों के लिए भी अत्यंत ज्ञानवर्धक रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

