प्रतिनिधि, जामा थाना क्षेत्र के दुमका-लकड़जोरिया मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात आमझार गैस गोदाम के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली पोल से टकरा गया. टक्कर के बाद ट्रांसफॉर्मर लदा बिजली का खंभा कार पर गिर गया. जानकारी के अनुसार, कार गिरिडीह से तारापीठ जा रही थी. रास्ते में चालक को झपकी आ जाने के कारण वाहन सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जामा थाने को दी. पुलिस ने बिजली विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचे. कार मालिक और बिजली विभाग के बीच क्षति का मुआवजा तय होने के बाद वाहन को वहां से ले जाया गया. बिजली विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

