प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ प्रखंड की सिलठा बी पंचायत अंतर्गत हेठग्रहण में रविवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. फाइनल मैच का शुभारंभ झामुमो नेता छोटे लाल मंडल व मुखिया रामलाल हांसदा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मुकाबला रंग-रंगीला क्लब कुशडीहा और हेठ बोड़ाचापड़ की टीमों के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित रहीं, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में हेठ बोड़ाचापड़ की टीम ने 5-4 से जीत दर्ज कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. विजेता टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार झामुमो नेता छोटे लाल मंडल ने प्रदान किया, जबकि उपविजेता टीम रंग-रंगीला क्लब कुशडीहा को 15 हजार रुपये का पुरस्कार मुखिया रामलाल हांसदा ने दिया. तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को भी नकद पुरस्कार प्रदान किए गए. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी एवं सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

