प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर में 8 जनवरी को आयोजित होनेवाले प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में सभी विभागों के साथ बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए ग्रामीणों को मेला की जानकारी देने और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में जानकारी दी गयी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोपीकांदर में आयोजित होने वाले मेले में कुल 26 स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों पर सभी प्रकार के रोगियों की जांच की जायेगी. स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके. इसके अलावा प्रखंड सभागार में चल रही ग्राम प्रधान मांझी संगठन व लेखाहोड़ की बैठक के दौरान भी उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य मेला की जानकारी दी गयी. इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित आनंद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विशाल कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता एलबिना बेसरा, बीपीओ शिक्षा शमीम परवेज, बीपीओ मनरेगा पवन कुमार, जेएसएलपीएस के प्रबंधक निरंजन तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के लेखपाल विनोद कुमार पाण्डे सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

