दुमका. जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. पूरे एक पखवारा यानी 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की व्यापक जांच, पोषण जागरूकता, मातृ एवं शिशु देखभाल और राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कुपोषण उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता फैलाना है. रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, टीबी, सिकल सेल, कैंसर और गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के साथ बच्चों का टीकाकरण और संतुलित आहार पर परामर्श दिया जा रहा है. जन प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक महिलाओं से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लेने की अपील की है. जामा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा परिसर में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ लुईस मरांडी और उप प्रमुख पूनम देवी ने संयुक्त रूप से किया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिधर मिश्र, नोडल पदाधिकारी डॉ. रिजवान अंसारी, राजेश रोजवेल मुर्मू, तरुण सेन, अजितेश राय, पवन कुमार, मिथुन कुमार, प्रदीप मंडल, क्रिस्टीना किस्कू सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग दिया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, प्रखंड सचिव गौतम दर्बे, बोदीलाल मरांडी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित आनन्द और डॉ पंचम लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जबकि सीएचसी रानीश्वर में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ प्रमुख मार्शिला वास्की, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदियानंद मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. काठीकुंड सीएचसी में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने किया. तेलियाचक पंचायत की मुखिया शांतिलता मुर्मू, चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार दास सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. अभियान के पहले दिन 2862 किशोरियों, महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी. रामगढ़ सीएचसी में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. सीएचसी जरमुंडी में अभियान का उद्घाटन विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद और प्रखंड प्रमुख बसंती टुडू ने किया.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी, डॉ गुफरान, डॉ दीनबंधु रक्षित, डॉ उमाशंकर मेहरा, डॉ देवांशू, बीपीएम संजीव सिन्हा, लेखापाल प्रदीप घोष, डाटा प्रबंधक संतोष कुमार, मनोज कुमार सिंह, पूनम कुमारी, बीटीटी पुतुल दत्ता, संजीव कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे. मसलिया में अभियान का उद्घाटन प्रमुख बासुदेव टुडु, अंचलाधिकारी रंजन यादव और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरिता हांसदा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रमुख बासुदेव टुडू ने कहा कि महिला स्वस्थ रहेगी तो परिवार सशक्त होगा. सीओ रंजन यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों से ईमानदारीपूर्वक अभियान को सफल बनाने की अपील की. माैके पर डॉ शुभम कुमार, डॉ विकास कुमार, बीपीएम इंद्रजीत कुमार, फार्मासिस्ट मनीष कुमार, आंगनवाड़ी सेविका और सहिया सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में अभियान का उद्घाटन बीडीओ एजाज ने एएनएम और सीएचओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों को शिविरों तक लाकर जांच कराएं. मौके पर डॉ गौरव भीम मुरमू, डॉ शिखा कुमारी, डॉ स्वर्णप्रिया लकड़ा, कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा, बीएएम काशीनाथ झा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे. वहीं सीएचसी सरैयाहाट में अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रदीप यादव, चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रभा रानी और अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक प्रदीप यादव ने अस्पताल कर्मियों से बेहतर व्यवहार अपनाने और ब्लड बैंक की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की. प्रसव के दौरान खून की कमी के कारण मरीजों को रेफर करना पड़ता है. डॉ प्रभा रानी ने ब्लड बैंक की स्थापना की मांग की. मौके पर अशोक यादव, विनोद यादव, पुरुषोत्तम सिंह, मतीन अंसारी, प्रेम शर्मा, शंभू हेंब्रम सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

