प्रतिनिधि, गोपीकांदर प्रखंड में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. धुधांपहाड़ी गांव के आदिवासी टोला निवासी स्वास्थ्य सहिया सुशांति सोरेन डायरिया पीड़ित हो गयी है. रविवार देर रात तबीयत अचानक बिगड़ गयी. सोमवार सुबह 108 एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी गोपीकांदर लाया गया. सीएचसी में डॉ हेमंत मुर्मू ने उपचार किया. इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें ओआरएस उपलब्ध कराते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. गौरतलब है कि प्रखंड में डायरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चार दिन पूर्व खेड़ीबाड़ी में संतोष मुर्मू डायरिया से पीड़ित मिले थे, जिनका इलाज दुमका में चल रहा है. बांसपहाड़ी गांव में पिता-पुत्र समेत वृद्धा महिला की डायरिया से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए है. क्षेत्र में डायरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग को सतर्कता बढ़ाने और रोकथाम के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

