दुमका. प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ के दुमका प्रखंड इकाई की बैठक अध्यक्ष ज्योति मुर्मू की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में हुई. इसमें जिला संरक्षक विजय कुमार दास उपस्थित हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अप्रैल को घोषणा के अनुरूप मानेदय लागू करने सहित नौ सूत्री मांग को लेकर रैली निकाली जायेगी और सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. श्री दास ने कहा कि स्वास्थ्य सहिया स्वास्थ्य सुविधा को ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचने का काम करती है. पर समान काम, समान वेतन लागू नहीं किया गया. बैठक में सभी ने मुख्यमंत्री से समान काम समान वेतन लागू करने की मांग की है. बैठक में सूरुज मरांडी, मोनिका हांसदा, सफल मुर्मू, बाहा टुडू, कल्पना, सुशीला हेंब्रम, सुनीता मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है