काठीकुंड. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने और शिक्षा को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से 15 अप्रैल से सभी पंचायत सचिवालयों में ज्ञान केंद्रों का संचालन शुरू किया जाएगा. डीडीसी द्वारा सभी बीडीओ को ज्ञान केंद्र संबंधी प्रचार-प्रसार करते हुए जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में 15 अप्रैल को ज्ञान केंद्र का उद्घाटन करने का निर्देश जारी किया गया है. ज्ञान केंद्र संचालित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना, शिक्षा और डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इस केंद्र के माध्यम से पंचायत की जनता को कंप्यूटर और इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ताकि वे डिजिटल दुनिया का लाभ उठा सकें. साथ ही सरकारी योजनाओं, सेवाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी को ग्राम स्तर पर पहुंचाना इसका लक्ष्य होगा. पठन-पाठन की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना, ग्रामीण आबादी में पढ़ने, स्वशिक्षा और सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देना और क्षमता में सुधार इस केंद्र का लक्ष्य होगा. समुदाय के लिए एक सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकास करना, छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा एवं तैयारी हेतु संसाधन इस केंद्र में उपलब्ध होंगे. सही समय पर सही जानकारी देना और दुनिया के ज्ञान से समुदाय को जोड़ना, ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से ज्ञान का आदान प्रदान करना, इ-लर्निंग संसाधन के डिजिटल भंडार का रख रखाव और प्रबंधन, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए कौशल विकास एवं कंप्यूटर साक्षरता हेतु प्रभावी 24×7 प्रशिक्षण और शिक्षा, सरकार की विविध योजनाओं की जानकारी, गतिविधियों का प्रचार-प्रसार इस केंद्र के माध्यम से हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है