प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 16 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. शिविर में रक्तदान करनेवाले रक्तदाताओं में बासुकिनाथ निवासी सुजीत कुमार मिश्रा, हिमांशु गोस्वामी, मोहित कुमार झा, मनोरंजन झा, जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डाॅ गुफरान, डाॅ अभिषेक कुमार डाॅ राज वर्मा, स्वास्थ्यकर्मी पंकज यादव, कौशल कुमार, तपन कुमार दास, गोपीनाथ दास, कुंदन कुमार मंडल, अमित कुमार, दिनेश गोस्वामी, राजकुमार, नोनीहाट निवासी पीयूष घीड़िया ने रक्तदान किया. रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ अनिल प्रसाद, अंचल अधिकारी संजय कुमार ने प्रशस्ति-पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा, लेखा प्रबंधक प्रदीप घोष एवं रक्तदान प्रभारी आनंद कुमार झा उपस्थित थे. ……. फोटो सीएचसी में रक्तदाताओं को सम्मानित करते स्वास्थ्य निदेशक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

