प्रतिनिधि, सरैयाहाट झारखंड स्थापना दिवस पर आवास योजना को लेकर 12 को पंचायत स्तर पर होनेवाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सीओ सह बीडीओ राहुल कुमार सानू ने पंचायत सचिवों के साथ विशेष बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. आवास योजना को लेकर विशेष चर्चा कर सीओ सह बीडीओ ने पंचायत सचिवों को स्थापना दिवस पर पूर्ण आवासों का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराने का निर्देश दिया. सबके लिए आवास संकल्प सभा का आयोजन कर आवास योजनाओं से संबंधित जानकारी देने एवं लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए लाभुकों को प्रेरित करने को कहा. इसके साथ ही आवास के लिए स्वीकृत प्रमाण-पत्र वितरित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि स्थापना दिवस पर 551 निर्माण पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य है. इसमें पीएम आवास 96, पीएम जन-मन 26, बिरसा आवास 20 एवं 409 अबुआ आवास शामिल हैं. बैठक में प्रखंड आवास समन्वयक रेशमा अमीन, बीपीआरओ एवं सभी पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

