कुलाधिपति ने समारोह की अध्यक्षता करने की प्रदान की है सहमति
संवाददाता, दुमकाराज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार 17 नवंबर को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नवम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. कुलपति प्रो कुनुल कंदीर ने बताया कि राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री गंगवार ने समारोह की अध्यक्षता करने की सहमति प्रदान की है. उन्होंने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति एवं वर्तमान लोकपाल प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा शामिल होंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 78 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा 37 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी. कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विभिन्न उपसमितियों के समन्वयक एवं सदस्य अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. आमंत्रण समिति के समन्वयक डॉ अजय सिन्हा ने कहा कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची तैयार की गयी है, जल्द ही वितरण का भी कार्य शुरू किया जायेगा. विश्वविद्यालय द्वारा उपाधि एवं पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 नवंबर को कन्वेंशन सेंटर में पूरी की जायेगी. जिन छात्र-छात्राओं के नाम सूची में अंकित हैं, वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं.
पारंपरिक ‘लोटा-पानी’ से होगा अतिथियों का स्वागत
दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आनेवाले राज्यपाल सह कुलाधिपति सहित सभी अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पारंपरिक ‘लोटा-पानी’ से किया जायेगा. इस व्यवस्था की जिम्मेदारी संताली विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ शर्मिला सोरेन को दी गयी है. टीम में असिस्टेंट डीएसडब्ल्यू डॉ पूनम हेंब्रम, डॉ चंपावती सोरेन, डॉ स्नेहलता मुर्मू व डॉ सुमित्रा मुर्मू को शामिल किया गया है. समिति की समन्वयक डॉ शर्मिला सोरेन ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. छात्र-छात्राओं की टीम प्रतिदिन अभ्यास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

