10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोबिंदडीह-आलगपाथर जर्जर सड़क व क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत की मांग तेज

हाल ही में भारी बारिश से गोबिंदपुर-चांपाफुली के बीच पुल का गार्डवाल टूट गया. उस पर बनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी पानी में गिर गयी.

रानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड के गोबिंदपुर पंचायत के गोबिंदडीह से गोबिंदपुर, चांपाफुली होते हुए आलगपाथर तक जर्जर सड़क के मजबूतीकरण तथा गोबिंदपुर-चांपाफुली के बीच क्षतिग्रस्त पुल के पहुंच पथ की मरम्मत की मांग ग्रामीणों ने की है. वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण इसकी स्थिति बदतर हो गयी है. सड़क पर से पत्थर उखड़ चुके हैं, जिससे पैदल चलना, साइकिल और बाइक चलाना भी मुश्किल हो गया है. इस रास्ते से आलगपाथर, चांपाफुली आदि गांवों के बच्चे गोबिंदपुर मिडिल स्कूल और आमजोड़ा हाई स्कूल तक जाते हैं. पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने का यही एकमात्र रास्ता है. बारिश के दिनों में आलगपाथर से चांपाफुली तक कच्ची सड़क की स्थिति और खराब हो जाती है. हाल ही में भारी बारिश से गोबिंदपुर-चांपाफुली के बीच पुल का गार्डवाल टूट गया. उस पर बनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा भी पानी में गिर गयी. प्रतिमा चांपाफुली गांव के उदय राय ने बनवायी थी. ग्रामीणों का कहना है कि पुल का गार्डवाल और पहुंच पथ ठीक नहीं हुआ तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने बताया कि पुल का गार्डवाल कमजोर हो चुका था. बारिश में वह ध्वस्त हो गया. सड़क किनारे बनी खाई का आकार भी लगातार बढ़ रहा है. लोगों ने आशंका जतायी कि मरम्मत में देरी हुई तो हादसा कभी भी हो सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई में देरी हुई तो वे स्वयं बांस बांधकर अस्थायी इंतजाम करेंगे. सड़क और पुल की मरम्मत की मांग करने वालों का कहना है कि पीडीएस का राशन लेने, बच्चों के स्कूल जाने, मवेशियों को चराने तक के लिए इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ता है. सड़क और पुल की तत्काल मरम्मत जरूरी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel