गोपीकांदर. थाना क्षेत्र के गुम्मामोड़–महेशपुर मुख्य मार्ग पर बबईखोड़ा प्राथमिक विद्यालय के समीप शनिवार की संध्या ईंटा खाली कर लौट रहे एक एलपी ट्रक की चपेट में आने से 58 वर्षीय मोनीनदर मुर्मू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोनींदर मुर्मू (58), निवासी बबईखोड़ा स्कूल टोला के रूप में की गयी है. वह चरवाहा था. घटना के संबंध में मृतक के भतीजे चार्लेस मुर्मू ने बताया कि उनके चाचा बकरियां चराकर गांव के चौराहे की ओर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में गुम्मामोड़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ईंटा खाली एलपी ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने का प्रयास करने लगा. हालांकि ग्रामीण युवकों द्वारा पीछा किए जाने पर चालक ने पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाडंगाल गांव के बाहर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर वाहन छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. बताया गया कि मृतक के कोई संतान नहीं है. परिवार में केवल पत्नी सजली सोरेन हैं. घटना की सूचना मिलते ही पत्नी घटनास्थल पर पहुंचीं और पति का शव देखकर छाती पीट-पीटकर रोने लगीं. मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं. घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने गुम्मामोड़–महेशपुर मार्ग को बांस व पत्थर लगाकर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना के एसआई भारत भूषण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी थी तथा पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटवाने का प्रयास कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

