शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने की मिलेगी ट्रेनिंग प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रखंड क्षेत्र के तालझारी बाजार स्थित यात्री शेड में जोंका व तेतरिया पंचायत में नॉमी नेटवर्क एवं नीड्स के सहयोग से चल रहे बालिका सशक्तीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जोंका पंचायत के पूर्व मुखिया बलिराम सोरेन ने शुभारंभ किया. इसमें पक्षपाती लिंग चयन उन्मूलन को रोकना, बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना और बालिकाओं की शिक्षा और भागीदारी सुनिश्चित करना है. बताया कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार के सशक्तीकरण, जैसे सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक के माध्यम से अन्यायों के खिलाफ खुद का बचाव करने में मदद करना संभव है. 100 किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. मौके पर मुखिया बड़की व आरती और सेविका आरती सिन्हा व रेखा देवी, कार्यक्रम के पीओ सिंधु, कीर्ति कुमार टीसीसी सरस्वती व रोज मेरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है