प्रतिनिधि रानीश्वर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने पंचायत सचिवों के साथ आवास योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवों को बीडीओ श्री सिन्हा ने सभी प्रकार के आवास योजनाओं में प्रगति लाने का निर्देश दिया. विशेष कर बिरसा आवास योजना के वैसे लाभुकों को जिन्हें एक-डेढ़ साल पहले द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है. पर आवास निर्माण अधूरा है. ऐसे लाभुकों से संपर्क कर आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. पंचायत सचिवों से पंचायतों में चापानल मरम्मत कार्य का रिपोर्ट प्राप्त की. 300 से अधिक चापानल मरम्मत की गयी है. अभी आवश्यकता के अनुसार खराब चापानल मरम्मत की जा रही है. इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का भौतिक सत्यापन तथा आपूर्ति से संबंधित कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन एक सप्ताह के अंदर कर प्रतिवेदन प्रस्तुत का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है