दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में भू-अर्जन, पथ निर्माण, एनएचआइ व रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने कार्यरत एजेंसियों से विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी भुगतान लाभुकों को नियमानुसार व जल्द किया जाये तथा किसी भी लाभुक का भुगतान लंबित न रखा जाये. सड़क संबंधी कार्यों की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सड़कों पर मौजूद छोटे-छोटे गड्ढों की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित की जाये. साथ ही उन्होंने टावर चौक पर जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण कराने का निर्देश भी दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने रानीश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की प्रगति तथा रेलवे परियोजनाओं के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी भी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

