ePaper

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

24 Jan, 2026 10:53 pm
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस लाइन मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

निरीक्षण के उपरांत डीडीसी ने बताया कि समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. परेड, मंच, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य इंतजामात किये जा रहे हैं.

विज्ञापन

दुमका. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के क्रम में पुलिस लाइन मैदान दुमका में शनिवार को परेड का फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने संयुक्त रूप से रिहर्सल का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत डीडीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. परेड, मंच, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा किया जा रहा है, ताकि समारोह गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हो सके. उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जिनके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों को आम जनता के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में कुल 16 प्लाटून शामिल होंगे. इनमें आईआरबी जामताड़ा, आईआरबी गोड्डा, झारखंड पुलिस देवघर, जिला पुलिस साहिबगंज, देवघर जिला बल, जामताड़ा जिला बल, एसआईआरबी दुमका महिला प्लाटून, गोड्डा जिला बल, दुमका जिला बल, साहिबगंज जिला बल, पाकुड़ जिला बल, गृहरक्षा वाहिनी दुमका, एनसीसी प्लस टू जिला स्कूल दुमका बालक, स्काउट एंड गाइड दुमका शामिल रहेंगे. परेड के फर्स्ट इन कमांड धनबाद के एएसपी प्रशिक्षु आईपीएस अंकित सिन्हा होंगे, जबकि सेकेंड इन कमान में दुमका के प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BINAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें