दुमका. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में भारती हॉस्पिटल की निर्देशिका अमिता रक्षित की देखरेख में बच्चों और अभिभावकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. महिला रोग विशेषज्ञ डॉ तनु शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रुचि मित्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ इमामुद्दीन एवं नर्स शीलू टुडू द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों की जांच की गयी. जांच शिविर में जिन बच्चों एवं अभिभावकों में स्वास्थ्य की समस्या पायी गयी, उनको अच्छे इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया. शिविर में बच्चों और अभिभावकों के साथ-साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपनी जांच करायी. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं रूशाली मुखर्जी उपस्थित थीं. वहीं समर कैंप के तीसरे दिन अर्जुन जादूगर द्वारा बच्चों को मैजिक शो दिखाकर मनोरंजन किया गया, जबकि देबोस्मिता मुखर्जी द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रकार के डांस स्टेप सिखाये गये. बच्चे इन सब को देखकर और सीख कर काफी आनंदित हुए. इस अवसर पर प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत व देवप्रिय मुखर्जी, उप प्राचार्य राजेश झा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है