दुमका. काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाने के क्रम में शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (आहतू) थाना की पुलिस ने दुमका शहर के प्राइवेट बस पड़ाव के पास से चार लड़कियों को बरामद किया है. इनमें दो नाबालिग हैं. दो बालिग है. इस मामले में दो बिचौलियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. नगर थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि चारों शिकारीपाड़ा क्षेत्र की है. चारों को बरामद कर बालिका गृह में सुरक्षित रखा गया है. शनिवार को चारों का बयान दर्ज कराया जायेगा. चारों के बयान के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी. अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि चारों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर चारों को बरामद कर लिया गया. बता दें कि दुमका जिला के ग्रामीण इलाकों से आये दिन आदिवासी युवतियों को देश के विभिन्न महानगरों में ले जाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

