वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जागरुकता शिविर लगा प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के निदेशक अंजनी कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. शिविर में ग्रामीणों को बैंक अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और री-केवाइसी जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के संतोष कुमार ने झारखंड की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना में राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है. उन्होंने सभी बैंकों से आह्वान किया कि सामूहिक प्रयासों द्वारा झारखंड को देश में प्रथम स्थान दिलाने की दिशा में काम करें. शिविर में निदेशक अंजनी कुमार ठाकुर ने री-केवाईसी एवं नामांकन के महत्व पर जोर देते हुए लोगों से अपने बैंक खातों को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक करने की अपील की, ताकि उनके खाते मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर फ्रॉड जैसी अवांछित गतिविधियों से सुरक्षित रहे. कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों दुलड़िया टुडू, दुर्गा हेम्ब्रम, मुंडारी देवी और मिथुन कुमार राय को 2 लाख रुपये का चेक वितरित कर वित्तीय सहायता प्रदान की गई. शिविर में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, एसबीआई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं और पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.इस प्रकार शिविर ने ग्रामीणों को वित्तीय योजनाओं और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

