15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : अपराध की योजना बनाते चार गिरफ्तार, स्कॉर्पियो, देसी कट्टा व कारतूस व मोबाइल जब्त

पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक इक्कुड डुंगडुंग के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने सिदपहाड़ी मोड़ के पास छापेमारी करने पहुंची तो सूचना सही पायी गयी.

कार्रवाई. मसलिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिदपहाड़ी मोड़ के पास की छापेमारी प्रतिनिधि, दलाही मसलिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार अहले सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदपहाड़ी मोड़ के पास स्कॉर्पियो (JH04W-7543) में बैठ कर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार युवकों को दबोच लिया. इन अपराधियों के जुटने की सूचना पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक इक्कुड डुंगडुंग के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने सिदपहाड़ी मोड़ के पास छापेमारी करने पहुंची तो सूचना सही पायी गयी. चार अपराधियों को पकड़ा गया, जबकि अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकाला. अपराधियों पास से लोडेड देसी कट्टा, जिंदा कारतूस तथा मोबाइल भी बरामद किया गया. बरामद मोबाइल में इन अपराधियों के हथियारों से लैस कई तस्वीरें हैं. पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ है कि अभियुक्तों के द्वारा सड़क पर आने-जाने वाले मालवाहक गाड़ियों से हथियार का भय दिखाकर पैसा की उगाही करने की योजना थी. छापेमारी दल में शामिल पुलिस उपाधीक्षक इक्कुड डुंगडुंग, मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, एसआइ उमेश सिंकू व सोनालाल बेसरा, एएसआई सोनौरा बास्की, गौतम माझी, अनिल कुमार सोरेन, सहायक पुलिस राजेंद्र मुर्मू, चौकीदार अजय हांसदा शामिल थे. इनकी हुई गिरफ्तारी चंद्रशेखर मुर्मू पिता- राम मुर्मू सा.- पंचकठिया, थाना- जामा जिला- दुमका 2. राहुल मंडल पिता- सदानंद मंडल सा.- सिदपहाड़ी थाना- मसलिया जिला- दुमका, 3. बलराम मंडल पिता- सुफल मंडल सा.- सिदपहाड़ी थाना- मसलिया जिला- दुमका 4. हरिनारायण मंडल पिता-सुभाकर मंडल सा.-कठलिया ,थाना-मसलिया जिला दुमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel