सरैयाहाट. सरैयाहाट बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में सोमवार को पतंजलि योगपीठ संस्थान एवं संगठन का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया. दुमका से आये जिला संगठन मंत्री सह योग शिक्षक संतोष कुमार गोस्वामी व शंभू रजक ने योग, सत्संग तथा यज्ञ-हवन जैसे धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न कराये.योग शिक्षक संतोष कुमार गोस्वामी ने कहा कि यदि दिन की शुरुआत योग से की जाये तो तन-मन दोनों स्वस्थ रहते हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है. आनंद की अनुभूति होती है. यह परमात्मा तक पहुंचने का भी मार्ग है. उन्होंने लोगों को प्रतिदिन योग करने तथा स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प दिलाया. समारोह में अवधेश राज अपने बच्चा मंडली के साथ उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के योग शिक्षक निरंजन कुमार साह, गौतम कुमार, अवधेश राज समेत मुकेश कुमार, सुजीत कुमार दास, मनोज मंडल, श्यामाचरण दत्ता, अमरदीप पांडे, शिवानंद साह, मनमीत कुमार, विजय कुमार साह समेत बड़ी संख्या में योग साधक एवं श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

