दुमका. रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने दुमका शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च टाटा शोरूम होते हुए जिला स्कूल, टीन बाजार, वीर कुंवर सिंह चौक से नगर थाना आदि स्थलों तक किया गया. उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे व पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि रामनवमी के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने जिलावासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान डीडीसी अभिजीत सिन्हा, एसडीओ कौशल कुमार, सीओ अमर कुमार, एसडीपीओ विजय महतो, प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास व आकाश भारद्वाज, नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल सहित अन्य शामिल थे. रामनवमी को लेकर डीएसपी ने क्षेत्र का जायजा लिया : रानीश्वर में रामनवमी शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक इकुड़ डुंगडुंग ने रानीश्वर थाना क्षेत्र का दौरा किया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक ने क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. रानीश्वर व टोंगरा थाना क्षेत्र के आसनबनी, महेषखाला, पाटजोड़, सुखजोड़ा, सादीपुर, कुमिरदहा, महेषबाथान, बिलकांदी, पड़िहारपुर, सादीपुर, रांगामेटिया, रानीश्वर, रघुनाथपुर, सुखजोड़ा, सिजुआ, निझुरी मोड़, दिगुली आदि गांवों में रामनवमी धूमधाम से मनायी जायेगी. इस उपलक्ष्य में महेषबाथान सहित विभिन्न जगहों पर कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है