20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में पांच लोग घायल, तीन रेफर

चोरडीहा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत पुतलीडाबर पंचायत स्थित चोरडीहा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें पांच लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. घायलों में चोरडीहा के देवेंद्र वैद्य (45), सुचित कुमार वैद्य (35), सुमन कुमार मांझी (28 ), सीता देवी (25 ) व रोशनी कुमारी (14 ) शामिल हैं. प्रभा देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि वर्ष 2014 में संध्या देवी से चार कट्ठा जमीन दान में मिली थी. जमीन पर दो कमरे का मकान पहले से बने हैं. शेष जमीन पर मकान बनाने के लिए घेराव को तोड़ा गया था. मकान बनाने के लिए ईंट भी मंगवाया गया. इस क्रम में भीम मिस्त्री, गणपत मिस्त्री, रेखा देवी, कविता देवी, रुक्मिणी देवी, प्रकाश कुमार, प्रताप कुमार ने एकमत होकर कुल्हाड़ी, रॉड, लाठी से घर में घुसकर मारपीट करने लगे. घर में घुसकर भरी सोना, 20 भरी चांदी के आभूषण सहित 25 हजार रुपये मूल्य के अन्य सामान उठाकर ले गये. घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में देवेंद्र वैद्य, सुचित कुमार मांझी व सुमन कुमार मांझी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. सभी को उठाकर इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया गया. डॉक्टर उमाशंकर मेहरा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए तीनों को पीजेएमसीएच अस्पताल रेफर किया. घटना में देवेंद्र वैद्य की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel