15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत स्काउट व गाइड का पांच दिवसीय गाइड शिविर शुरू

श्रीराम कृष्ण आश्रम विद्यालय में प्रशिक्षण, जीवन कौशल व संस्कार पर जोर दिया गया. प्रशिक्षण बच्चों को कठिन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर, साहसी और जिम्मेदार बनाता है.

दुमका. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड भूतनाथ रजवार के निर्देश पर भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा संचालित पांच दिवसीय गाइड शिविर का विधिवत शुभारंभ श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका में किया गया. शिविर के दूसरे दिन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के वरीय उपसभापति दिवाकर महतो और मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चन्द्र चौधरी ने शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पूर्व ध्वजारोहण किया गया. दिवाकर महतो ने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण बच्चों को कठिन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर, साहसी और जिम्मेदार बनाता है तथा प्रत्येक विद्यालय में इसकी यूनिट होनी चाहिए. मुख्य जिला आयुक्त हरिश्चन्द्र चौधरी ने शिविर जीवन को अनुशासनपूर्ण और रोमांचकारी बताते हुए इसे संस्कार, सेवा भावना और नेतृत्व विकास की मजबूत आधारशिला बताया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार यादव ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में स्काउट-गाइड की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने जानकारी दी कि शिविर में गाइडों को स्काउट-गाइड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, गांठें, पायनियरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, कैंप फायर और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार के अनुसार शिविर में विभिन्न विद्यालयों की गाइड्स उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel