आपदा. रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में रविवार शाम की घटना प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र की घोबा पंचायत के जोगिया गांव में रविवार की शाम में अगलगी में रेखा देवी के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग से बाइक, लोहे की आलमारी, आलमारी में रखे जरुरी कागजात, 15 हजार नकद समेत लाखों की संपत्ति जली गयी है. घटना रविवार की शाम चार बजे की है. घटना के समय घर में कोई नहीं था. रेखा देवी मजदूरी का काम करती है. वह मजदूरी करने गयी थी, जबकि उसका एकमात्र पुत्र रोजगार की तलाश में दूसरे प्रान्त में है. आगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वक्त घटना हुई बालक मध्य विद्यालय के मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे. घर से धुआं निकलता देख बच्चों ने हो हल्ला किया तो आसपास के ग्रामीण जुट गये. किसी प्रकार आग को नियंत्रित किया. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. रेखा देवी ने आग लगने की घटना तीसरी बार घटित हुई है. इससे पूर्व दुर्गापूजा के समय भी किसी ने पेट्रोल छिड़क कर उसके घर में आग लगा दी थी. घर के अंदर रखी. बाइक तथा अन्य सामान जलकर राख हो गये थे. पीड़िता के द्वारा मामले की सूचना रामगढ़ थाना को दी गयी है. पीड़िता रेखा देवी के अनुसार कोई दुश्मनी के कारण बार-बार उसके घर में आग लगा रहा है. रेखा देवी ने बताया गया कि आग लगाने वालों ने बाइक तथा अन्य सभी सामानों को एक कमरे में डालकर आग लगा दिया. इससे सारा सामान जल गया. पीड़िता के अनुसार बाइक गली में खड़ी थी, जबकि अगलगी के पूर्व किसी ने बाइक को रूम में रख दिया था. खबर भेजे जाने तक प्रशासन द्वारा पीड़िता को किसी तरह की सहायता नहीं दी गई थी. पुलिस के कोई अधिकारी भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. मसलिया में घर जला, सबकुछ जलकर खाकइधर, मसलिया अंचल क्षेत्र अंतर्गत कोलारकोंदा गांव के मांझीडीह टोला में जीतेन किस्कू के घर में अचानक आग लग गयी. तीन कमरे वाला एक कच्चा मकान व झोपड़ी जलकर राख हो गयी. बताया जा रहा कि झोपड़ी में घर की महिलाएं खाना बना रही थी. इसी क्रम में किसी तरह आग लग गयी. अचानक आग तेजी से झोपड़ी व घर में फैल गयी. पुआल व टाली के छप्पर वाले घर धू-धूकर जलकर राख हो गया. घर में लगा धान, चावल, नकद व घर के सारे सामग्री जल गये. अगलगी की सूचना पर तुरंत ग्रामीण इकट्ठा हो गये. आनन फानन में कुएं से पानी लाकर किसी तरह आग पर काबू पाया. इस आगलगी में करीब एक लाख का क्षति हुई. जीतेन किस्कू के परिवार मे कुल आठ सदस्य हैं. सभी बेघर हो गये है. मौके पर मुखिया उकील मुर्मू ने पीड़ित परिवार को सहयोग किया. उन्होंने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. टोंगरा थाने की पुलिस भी पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है