शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एसबीआई सरसडंगाल के शाखा प्रबंधक राम प्रवेश मोची ने आर्थिक धोखाधड़ी करने के आरोप में एसबीआई शिकारीपाड़ा के शाखा के पूर्व प्रबंधक मनोज कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक श्री मोची ने बताया कि एसबीआई शिकारीपाड़ा के शाखा के पूर्व प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा 6 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट दिखाकर 20 लाख रुपये का हाउस लोन लिया गया था. पर उनके द्वारा उक्त फिक्स डिपोजिट को तोड़ दिया गया है. थाना में एसबीआई शिकारीपाड़ा के शाखा के पूर्व प्रबंधक के विरुद्ध कांड संख्या 69/25में बीएनएस की धारा 316(5), 328(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसबीआई शिकारीपाड़ा के शाखा के पूर्व प्रबंधक मनोज कुमार पूर्व में भी आर्थिक धोखाधड़ी व अनियमितता आदि मामले में जेल जा चुके हैं. बता दें कि उनके विरुद्ध शिकारीपाड़ा थाना में एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये के गबन की प्राथमिकी पांच साल पहले साल 2020 में दर्ज की गयी थी. उससे संबंधित मामला बाद में सीबीआई में चला था. शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के विरुद्ध सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का भी मामला दर्ज किया था. उसने साहिबगंज में भी ब्रांच मैनेजर रहते हुए वित्तीय अनियमितता की थी. जिस वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, तब उसने खुलासा किया था कि वह राजमहल सीट से चुनाव लड़ना चाहता था. इसी चुनावी नशे में उसने एक के बाद एक गबन की थी. उसने 1 अप्रैल 1994 को मनोज कुमार बिहार से एसबीआई में नौकरी शुरू की थी. 2013 में वह साहिबगंज में, फिर साहिबगंज के फुलभंगा ब्रांच में, बरहेट बाजार शाखा में, पर्सनल बैंकिंग शाखा में पदस्थापित रहा. बाद में दुमका के शिकारीपाड़ा में वह ब्रांच मैनेजर रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

