प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की शिकारीपाड़ा प्रखंड इकाई की ओर से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शहरबेड़ा के दिवंगत सहायक अध्यापक बलराम देहरी की पत्नी को 32 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी. बलराम देहरी का 21 अक्तूबर 2025 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे शिक्षकीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गयी थी. वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गये हैं. सहयोग राशि प्रदान करते हुए जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब ने कहा कि संघ दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि परिजन को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये. प्रखंड अध्यक्ष वकील मुर्मू ने शिक्षा विभाग से दिवंगत शिक्षक की भविष्य निधि, बीमा राशि और जमा धनराशि शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया. मौके पर कई शिक्षकों ने भाग लिया और कहा कि बलराम देहरी जैसे समर्पित शिक्षक की कमी हमेशा महसूस होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

