रानीश्वर. बागनल-महेषखाला सड़क पर महेषखाला गांव के जहां नहर का पुल है. वहां सड़क घुमावदार व सर्पिलाकार का बनी है. वहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. नहर के ऊपरी पुल का पैराफीट भी टूट चुका है. तेज गति से वाहन चलाते वक्त सावधानी नहीं बरतने से वाहन नहर के गड्ढे में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सड़क को सीधा कर देने से सड़क दुर्घटना की आशंका को कम किया जा सकता है. यह सड़क पहले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन था. फिलहाल पथ निर्माण विभाग के अधीन है. वहीं नहर की पुलिया भी वर्षों पुरानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

