बासुकिनाथ. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत बासुकिनाथ दया वाटिका में कृत्रिम गर्भाधान एवं किसान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. अध्यक्षता ए आई. नेटवर्क झारखंड के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर डॉ राजेश रोशन ने की. किसानों को कृत्रिम गर्भाधान के लाभ, टीकाकरण का महत्व, कृमिनाशक दवाओं और मिनरल मिक्सचर के उपयोग से मिलने वाले फायदे बताये गये. प्रोजेक्ट टीम ने पावर प्वाइंट और वीडियो के जरिये नस्ल सुधार और डेयरी व्यवसाय से जुड़ी जानकारियां साझा कीं. मेधा डेयरी के डॉ टीसी गुप्ता ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी. विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने भाग लिया और उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया. मौके पर गोपाल कुमार मंडल, दुमका सुपरवाइजर मिथुन मंडल, गोड्डा सुपरवाइजर विवेक कुमार, दीपेंदर कुमार, रीतलाल रजक, मेधा अधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

