रानीश्वर. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं केंद्र ही बंद पाया गया तो कहीं सीएचओ व एएनएम अनुपस्थित पाए गए तथा व्यवस्था में भी कमी पायी गयी. उनके द्वारा बारी-बारी से आयुष्मान आरोग्य मंदिर सालतोला, बेलवुनी, सुखजोड़ा व पाटजोड़ का निरीक्षण किया गया. सालतोला की प्रभारी एएनएम नीलिमा मुर्मू अनुपस्थित पायी गयी. केंद्र में किसी प्रकार की पंजी यथा उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी, दवाई वितरण पंजी आदि नहीं पाया गया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलवुनी में निरीक्षण के समय केंद्र के प्रभारी सीएचओ एंजोनी मुर्मू द्वारा एक मरीज को देखा जा रहा था. केंद्र में एक एएनएम उपस्थित थी, पर दूसरी एएनएम सिउली गोराई अनुपस्थित पायी गयी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर पाटजोड़ का निरीक्षण अपराह्न 12:45 बजे करने पर केंद्र पर ताला लटका हुआ पाया गया. केंद्र पर प्रतिनियुक्त सीएचओ और एएनएम दोनों अनुपस्थित पाए गए. केंद्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि नियमित रूप से यह केंद्र खुलता ही नहीं है. इन सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अनुपस्थित सीएचओ व एएनएम को स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलवुनी का भवन दो महीना पहले ही हस्तगत कराया गया है. परंतु अभी से ही भवन में वर्षा का पानी सिपेज कर रहा है. भवन में फर्नीचर आदि की कमी भी है. इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रानीश्वर से पत्राचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है