शिकारीपाड़ा. प्रखंड के चंदनगड़िया मौजा में फर्जी ग्राम सभा के आधार पर पत्थर खदानों की लीज स्वीकृति देने के मामले की जांच करने सीओ कपिलदेव ठाकुर व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा के नेतृत्व में टीम पहुंची. इस दौरान उपस्थित पत्थर खदान लीज स्वीकृत की गयी जमीन के कुछ रैयतों का हस्ताक्षर का नमूना ग्रामीणों के समक्ष जांच के लिए लिया गया. सोनोत मरांडी, विनोद मरांडी, सुरेंद्र सिंह व महादेव सिंह आदि रैयतों ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि उनकी जमीन पर किसने पत्थर खनन का लीज कराया है. इस संदर्भ पर उन्हें न कोई राशि दी गयी है और न ही पत्थर खदान लीज को लेकर उन्होंने किसी कागजात पर हस्ताक्षर ही किया है. ग्रामीणों ने चंदनगड़िया मौजा में पत्थर खदान खोलने का पुरजोर विरोध किया. सीओ ने बताया कि चंदनगड़िया के ग्रामीणों के फर्जी ग्राम सभा के आधार पर पत्थर खदान लीज करावने के आरोप में दिये आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. जांचोपरांत रिपोर्ट जिला को सुपुर्द किया जाएगा. टीम में सीओ व थाना प्रभारी के अलावा सीआई ब्रजेंद्र उपाध्याय, एसआई आनंद हेंब्रम सहित जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है