प्रतिनिधि, सरैयाहाट चरकापाथर पंचायत भवन में सोमवार को जेएसएलपीएस की ओर से आजीविका महिला संकुल की प्रखंडस्तरीय वार्षिक आमसभा हुई. मुख्य अतिथि मुखिया प्रीति हांसदा और पंचायत समिति सदस्य महेश मंडल ने उद्घाटन किया. मुखिया प्रीति हांसदा ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं आजीविका संगठन से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. उन्होंने सखी मंडल की महिलाओं को उत्साहित करते हुए आगामी वर्ष की कार्य योजना पर मार्गदर्शन दिया. लेखापाल रेणु देवी ने वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संकुल के अंतर्गत चार पंचायतों में 292 स्वयं सहायता समूह से जुड़े 3167 परिवारों को लाभ मिला है. कार्यक्रम में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रणव टोप्पो, ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक ज्योति सिन्हा, जयकांत प्रसाद, सचिव भारती देवी, पीआरपी राजीव कुमार, सरली देवी, पवन कुमार साह, कल्पना कुमारी, अनिता कुमारी, रेणु कुमारी, किरण बेसरा, निभा देवी, गायत्री देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

