रामगढ़. प्रखंड में विद्युत आपूर्ति लगातार चौथे दिन बाधित रही. सोमवार की दोपहर आए आंधी-तूफान एवं बारिश के कारण बाधित हुई बिजली आपूर्ति में गुरुवार तक कोई सुधार नहीं हुआ. हालांकि बुधवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में थोड़ी देर के लिए विद्युत आपूर्ति बहाल हुई थी. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित ही थी. विशेष तौर पर हंसडीहा फीडर के 100 से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति सोमवार से लगातार बंद थी. विद्युत कर्मियों के अनुसार सोमवार को आए आंधी तूफान में कई बिजली पोल के गिर जाने के कारण हंसडीहा फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद थी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने बताया था कि हंसडीहा फीडर के गिरे हुए बिजली पोल को लगा दिया गया था तथा तार भी खींच दिए गए थे. उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि बुधवार की देर शाम या गुरुवार की सुबह तक विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी. लेकिन बुधवार की शाम में एक बार फिर बारिश के साथ आंधी आने के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रारंभ नहीं हो पायी. रामगढ़ प्रखंड में तो आंधी का ज्यादा असर नहीं पड़ा लेकिन बिजली कड़कने के कारण 33000 किलोवाट के विद्युत संचरण लाइन में कई स्थान पर फाॅल्ट हो गया. जिसके कारण एक बार फिर से रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में तो विद्युत आपूर्ति पहले से बाधित थी ही. विशेषकर हंसडीहा फीडर की विद्युत आपूर्ति के विषय में कनीय अभियन्ता ने कहा था कि इस फीडर में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. लेकिन यहां की विद्युत आपूर्ति भी बहाल नहीं हो पायी. इस फीडर के 100 से अधिक गांव लगातार चार दिन से अंधेरे में हैं. जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ विद्यार्थियों एवं परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. विभिन्न बैंकों की शाखाओं में भी कामकाज प्रभावित हुआ है. बैंकों के कामकाज को सुचारू रखने के लिए लगातार जेनरेटर का सहारा लिया जा रहा है. समाचार प्रेषित किए जाने तक प्रखंड मुख्यालय की विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है