प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि से हुई. इसके बाद विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मंडलडीह के समिति सदस्य ने मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का मामला उठाया. वहीं हंसडीहा के सदस्य ने मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की. बैठक में अनुपस्थित सहकारिता पदाधिकारी और विद्युत कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया. समिति सदस्यों ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित समय पर नहीं खुलने और एफसीआई गोदाम से डीलरों को कम अनाज मिलने की शिकायत भी रखी. पंचायत दिवस पर सचिवों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जतायी गयी. इस पर बीडीओ सह सीओ ने हर गुरुवार को पंचायत भवन में कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. बैठक में सीओ राहुल कुमार शानू, उप प्रमुख सोनी देवी, विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव, बीपीओ कन्हैयालाल झा, बीपीआरओ सुरेश भंडारी, एई गुंजन कुमार, समिति सदस्य समीन अंसारी, इंदु देवी, मुखिया शंभू हेंब्रम, अजय यादव सहित अन्य सदस्य एवं प्रखंड-अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

