20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका : आयुक्त ने संविधान का पालन करने का किया आह्वन, बोले यह बात

कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड के चोरडीहा गांव में संविधान दिवस के अवसर पर भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

उपराजधानी दुमका के सभी सरकारी कार्यालयों संस्थानों में संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सहित तमाम संविधान निर्माताओं को याद किया गया. संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर उसे आत्मार्पित करने की बात कही गयी. संविधान दिवस पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त लालचंद डाडेल के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया. इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव जुगनू मिंज, आयुक्त के सचिव अमित कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रमोद मुर्मू, सौरभ कुमार तिवारी, विधान चक्रवर्ती, शुभम सौरभ, आदित्य अभिषेक उपस्थित थे. इस दौरान आयुक्त ने कहा कि संविधान हर नागरिक को समान अधिकार देता है. इसलिए सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए. वहीं पुलिस उप-महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल के द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय दुमका में, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार द्वारा पुलिस आफिस में संविधान दिवस मनाते हुए कार्यालय के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ संविधान के प्रस्तावना का पाठ कराया गया. इसी तरह दुमका जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार झा एवं प्रो अन्हद लाल शपथ दिलाने का कार्य किया. डॉ प्रमोद कुमार झा ने संविधान पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. प्रो लाल ने बताया कि हम सभी का केवल अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी बनता है कि हम अपने संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उपयोग भी करें, साथ हीं कर्तव्य एवं इसकी रक्षा के लिए पालन भी करें.


कृषि मंत्री ने संविधान निर्माता को किया नमन

झारखंड के कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड के चोरडीहा गांव में संविधान दिवस के अवसर पर भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कृषि मंत्री ने कहा कि भारत का संविधान देश के हर नागरिक को आजाद भारत में रहने का समान अधिकार देता है. लोगों के बीच में संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना जागरुकता फैलाना है. भारत का संविधान बनाने में डॉ बी आर आंबेडकर की अहम भूमिका रही है. मौके पर अनूज कुमार, मुकेश यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव, नंदू यादव, श्रीकांत यादव, गोपाल व बादल टीम के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Also Read: दुमका : कार्तिक पूर्णिमा आज, बासुकीनाथ में हजारों शिवभक्त करेंगे जलार्पण

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel