21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महावीरी पताके व जुलूस से श्रीराममय दिखी उपराजधानी

उपराजधानी दुमका समेत पूरे जिले में रामनवमी पर्व को लेकर हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल रहा. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और बजरंगबली की घर-घर में पूजा हुई. लोगों ने घर के अलावा मंदिरों में महावीरी झंडा लगाये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुमका नगर. उपराजधानी दुमका समेत पूरे जिले में रामनवमी पर्व को लेकर हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल रहा. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और बजरंगबली की घर-घर में पूजा हुई. लोगों ने घर के अलावा मंदिरों में महावीरी झंडा लगाये. वहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. इधर, दोपहर बाद तीन बजे से अलग-अलग मुहल्लों से अखाड़ों से महावीरी जुलूस निकाला गया. इसमें युवाओं ने पारंपरिक अस्त्रों के साथ भाग लिया. लाठी खेल कर और कई करतब दिखाकर युवाओं ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. एहतियातन विद्युत विभाग की ओर से दोपहर 4 बजे से ही शहरी क्षेत्रों की बिजली काट दी गई थी, ताकि अखाड़ा जुलूस के दौरान कोई अनहोनी न हो. दुमका शहर में 21 अखाड़ों ने महावीरी जुलूस निकालने की अनुमति थी. देर शाम तक अधिकांश अखाड़ों से महावीरी जुलूस निकाल लिया गया. घोड़ा और पालकी के साथ भी महावीरी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल युवाओं-बच्चों में भारी उत्साह था. जय श्रीराम और जय हनुमान के उद्घोष से उपरानधानी गूंजती रही. महावीरी जुलूस निकालने वाले समितियों में टीन बाजार, रसिकपुर, सैरापाड़ा, दुधानी, खिजुरिया, रसिकपुर दासपाड़ा, टीन बाजार, कुमारपाड़ा, डांगालपाड़ा, कानुपाड़ा,मोरटंगा रोड़, हिजला रोड़, मारवाड़ी संघ शामिल थे. दुमका के श्रीश्री 108 सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति टीन बाजार द्वारा भव्य रूप से जुलूस निकाला गया था. विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी समेत कई बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला गया. कुमारपाड़ा का अखाड़ा भी भव्य रहा. इसमें काफी संख्या में युवा शामिल थे. सभी अखाड़ा जुलूस देर शाम तक दुमका के टीन बाजार चौक पहुंचा. इसके बाद पुन: अपने-अपने मुहल्ले की ओर लौटे. सुरक्षा का था व्यापक इंतजाम, दंडाधिकारी दिखे तैनात रामनवमी के अवसर पर महावीरी जुलूस के दौरान विघि व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए दंडाधिकारियों के नेतृत्व में अच्छी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दुमका शहरी क्षेत्र में जहां खुद डीसी ए दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार महतो व डीएसपी आकाश भारद्वाज विधि व्यवस्था को लेकर नजर बनाए रहे, वहीं अलग-अलग इलाकों में दंडाधिकारी व संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को सजग देखा गया. अखाड़ों के साथ भी पुलिस बलों को लगाया गया था. वहीं दुमका के टीन बाजार में भी काफी संख्या में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान खड़े थे. जुलूस में शामिल लोगों के लिए विभिन्न संघ-संघठनों की ओर से पेयजल व शरबत के स्टॉल लगाये गये थे, जिसमें टीन बाजार चौक पर जय माता दी सेवा समिति के द्वारा स्टॉल लगाया गया है. इसमें राम भक्तों के साथ-साथ हनुमान भक्तों और रामनवमी अखाड़ा, वालों की सेवा के लिए फल, शरबत, ठंडे पानी, प्रसाद की व्यवस्था की गयी है. वहीं वीर कुंवर सिंह चौक पर विश्व हिंदू परिषद समेत मारवाड़ी चौक में मारवाड़ी युवा मंच, कुलदीप सिंह चौक, टीन बाजार में रोटी बैंक समेत अन्य जगहों पर स्टॉल लगाकर शरबत, पानी की व्यवस्था की गयी थी. —

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel